बाराबंकी, फरवरी 18 -- बाराबंकी। आठ दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियो में लापता बाराबंकी के व्यापारी का लखनऊ के नगराम में शव मिलने की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। व्यापारी 10 फरवरी को अपने मित्र के साथ चिनहट गया था। पुलिस की पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज में व्यापारी बाराबंकी आने के लिए आटो पर बैठता दिखा था। नगर के मोहल्ला सरावगी के व्यापारी विभव जैन (29) की नगर के नाका सतरिख पर स्टेशनरी की दुकान थी। विभव अपने दोस्त लखनऊ के थाना चिनहट के मटियारी के मकान संख्या-14 आनंदलोक कॉलोनी फेज दो निवासी उत्कर्ष पांडेय को छोड़ने के लिए 10 फरवरी की सुबह करीब सवा सात बजे अपनी बुलेट से निकला था। जिसके बाद विभव का मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा। इस पर परिवार ने उत्कर्ष के मोबाइल पर कॉल की तो उसने बताया कि वह मेरे साथ घर तक आने के बाद चला गया था। इंस्पेक्टर कोतवाली नगर आ...