बिजनौर, जून 26 -- जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने कीटनाशक, उर्वरक और बीज के 10 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 5 नमूने लिए गए। गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने हल्दौर क्षेत्र में संचालित कीटनाशक उर्वरकों व बीज के कुल 10 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। उन्होंने ओम ट्रेडिंग कम्पनी, नूरपुर रोड बिजनौर, मै. किसान सेवा केन्द्र गंज तिराहा नूरपुर रोड, मै. ओम शिव ट्रैडिग कम्पनी, विदुर कुटी रोड, मै. शिव बीज भण्डार, नूरपुर रोड बिजनौर, मै. सहाकारी गन्ना विकास समिति लि., हल्दौर आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय प्रतिष्ठान गोदाम में उपलब्ध यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी एवं अन्य उर्वरको एंव उपलब्ध कीटनाशक बीजों के स्टाक का मिलान पीओएस एवं अभिलेखो के अनुसार किया गया। निरीक्षण के दौरान समस्त थोक फुटकर विक्...