गिरडीह, अक्टूबर 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को दल बल के साथ शहर और ग्रामीण इलाकों के करीब 10 पूजा पंडालों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पंडाल परिसर और इस ओर आनेवाले मार्ग की साफ-सफाई, सुरक्षा, लाईटिंग सहित अन्य जरुरी व्यवस्थाओं को देखा। यातायात व्यवस्था पर भी उन्होंने सम्बंधित विभाग को कड़ी नसीहत दी। कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसका खास ध्यान रखें। उन्होंने मंगरोडीह, भोरंडीहा, मोहनपुर, गादी श्रीरामपुर, पूरनानगर, जसपुर, मटरुखा, कोलडीहा, 28 नंबर, महादेव तालाब और श्रम कल्याण गली स्थित पूजा पंडाल का भ्रमण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...