गौरीगंज, अप्रैल 16 -- अमेठी। परिषदीय विद्यालयों में आय व्यय की जानकारी लेने के लिए आडिट ‍शुरू हुआ है। अमेठी विकास खंड में एमडीएम, चहरदीवारी, दिव्यांग शौचालय व अन्य कार्यों के लिए स्कूलों को जारी किए गए पैसों का शोशल आडिट विभाग द्वारा कराया जा रहा है। बुधवार को देवीपाटन द्वितीय, अमेठी द्वितीय, सराय खेमा, गंगौली, बारीपुर डाढ़ी, रामदैपुर सहित 10 परिषदीय विद्यालयों में टीम आडिट करने पहुंची तो हड़कंप मच गया। खण्ड शिक्षाधिकारी पूजा देवी ने बताया कि विकास खंड के 10 विद्यालयो का एक साथ आडिट ‍किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...