मेरठ, अप्रैल 7 -- मेरठ। शामली में खेली जा रही प्रदेश स्तरीय जूनियर पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में मेरठ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में 10 पदक हासिल किए और प्रतियोगिता में उपविजेता बनी। एथलेटिक्स कोच गौरव त्यागी ने बताया कि प्रतियोगिता में मेरठ की टीम ने 8 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में टी-35 श्रेणी में कार्तिक हरित ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 100 मीटर दौड़ में रजत, विष्णु ने टी 36 श्रेणी में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण और 100 मीटर दौड़ में कांस्य, राज तोमर ने एफ 20 श्रेणी में शॉट पुट में स्वर्ण, वैष्णवी ने एफ 46 कैटेगरी में शॉटपुट में स्वर्ण, आरोही त्यागी ने एफ 34 श्रेणी मे शॉट पुट में स्वर्ण, नेहा ने टी 42 कैटेगरी में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण, जैवलिन थ्रो में स्वर्...