दुमका, नवम्बर 7 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में कुष्ठ खोज अभियान चलाईं जाएगी। यह अभियान 10 नवंबर से प्रारंभ होगी और 26 नवंबर तक चलेगी। खोजी दल घर घर पहुंचकर कुष्ठ की संदेहास्पद रोगी को चिह्नित करेगी। शरीर में दाग, दाग में सूनापन आदि लक्षण की चिह्नित किया जाएगा। इस कुष्ठ खोज अभियान में स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिका को शामिल किया जाएगा। जो स्कूल के छात्र को कुष्ठ रोगी के लक्षण के बारे में जानकारी देगी। कुष्ठ की प्रारंभिक लक्षण को लेकर शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलस्टर वार प्रशिक्षण शिविर की आयोजन की जा रही है। बतौर प्रशिक्षक डॉ हर प्रसाद मुखर्जी एवं अरुण कुमार पंडित समेत अन्य शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...