लखीसराय, नवम्बर 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल थाना क्षेत्र के ग्राम खगौर निवासी 16 वर्षीय विकास कुमार, पिता सुलेन्द्र यादव, 10 नवंबर को अपने घर से निकले थे और अब तक वापस नहीं लौटे हैं। बताया जाता है कि घर से निकलते समय उन्होंने परिवार को नहीं बताया कि कहां जा रहे हैं। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चला है, जिससे परिजन काफी चिंतित हैं। परिजनों ने किऊल थाना में शिकायत दर्ज कर नौजवान की तलाश की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...