भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। मालदा के रास्ते भागलपुर होते हुए साप्ताहिक 03417/18 मालदा उधना पूजा स्पेशल के परिचालन की अनुमति मिल गई है। यह ट्रेन मालदा से भागलपुर के रास्ते प्रत्येक शनिवार को 27 सितंबर से, 4, 11, 18 और 25 अक्टूबर साथ ही 1 और 8 नवंबर को चलेगी। जबकि यही ट्रेन उधना से प्रत्येक सोमवार 29 सितंबर, 6, 13, 20 और 27 अक्टूबर के साथ-साथ तीन और 10 नवंबर को चलेगी। यानी यह ट्रेन दोनों ओर से साथ-साथ ट्रिप लगाएंगी। मालदा से यह ट्रेन दोपहर 12:20 पर खुलेगी जो दोपहर 3:35 पर भागलपुर पहुंचेगी। 10 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन यहां से रवाना होगी। उधना से यह ट्रेन सोमवार को 12:30 पर खुलेगी जो मंगलवार रात 10:25 पर भागलपुर पहुंचेगी और 10:35 पर यहां से रवाना होगी। ट्रेन में जनरल और स्लीपर लगाकर कुल 22 कोच होंगे।

हिंदी हिन्दुस्...