गाजीपुर, नवम्बर 8 -- सैदपुर। औड़िहार रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए 10 नवम्बर रेलवे प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जेसीबी से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा। रेलवे विभाग के आईडब्ल्यू कमलेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई रेलवे की जमीन पर कब्जे को हटाने के लिए की जा रही है, ताकि स्टेशन परिसर को सार्वजनिक उपयोग के लिए सुरक्षित किया जा सके और लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से राहत मिले। उन्होंने बताया कि अभियान कानूनी प्रक्रिया के तहत संचालित होगा, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...