बस्ती, अक्टूबर 27 -- बस्ती। जिले के नगर निकायों में भी अर्बन पीएचसी (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) खुलने का रास्ता साफ हो गया है। नगर पालिका परिषद बस्ती के निवासियों के बाद यह सुविधा जल्द ही नगर निकाय के निवासियों को मिलेगी। जिले की 10 नगर निकायों में 11 अर्बन पीएचसी खोले जाने के लिए हरी झंडी शासन से मिल चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएचसी खोलने के लिए किराये के भवन की तलाश की जा रही है। नगरीय क्षेत्र में विशेषकर मलिन बस्ती में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के क्रम में अर्बन पीएचसी खोली जा रही है। इस पीएचसी में मरीज की जांच, पैथॉलोजी जांच सुविधा के साथ ही दवाएं उपलब्ध होंगी। नगर पालिका परिषद बस्ती में पिछले कई साल से पुरानी बस्ती के नरहरिया व बरदहिया मोहल्ले में अर्बन पीएचसी का संचालन हो रहा है। अब इसका विस्तार किया जा रहा है। नगरीय स्...