लखीसराय, जून 29 -- प्रस्तुति : राजेन्द्र राज, सूर्यगढ़ा। सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय से थोड़ी दूर स्थित वार्ड संख्या 10 मौलानगर और सलेमपुर के निकट पड़ता है। इस वार्ड में कोली पांकड़, लालगंज, मौलानगर, यादव टोला, कुरैसी टोला, साहू टोला, अनुसूचित जाति टोला आदि मोहल्ले आते हैं। इन मोहल्लों की आबादी सघन है और ये संपर्क सड़क के किनारे से लेकर इर्द गिर्द भी बसे हुए हैं। विभिन्न टोलों में नाले हैं किंतु पंचायती राज व्यवस्था में बने हुए हैं। इस कारण से अधिकांश नाला पुराना पड़ गया है। इनमें गंदे पानी का जमाव देखने को मिलता है। मच्छरों की संख्या बढ़ी हुई है तथा लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। कई नाले टूट गए हैं। इस कारण से पानी की निकासी में परेशानी होती है। लोगों ने नाला निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। हालांकि एक दो नाले बन रहे हैं। लेकिन दूसरी योजना ...