कानपुर, दिसम्बर 1 -- गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए पानी की जरूरत अगले सप्ताह से होगी, जिसे देखते हुए सिंचाई विभाग 10 दिसंबर से नहरों में पानी छोड़ देगा। फिलहाल, चार दिसंबर को सिंचाई विभाग नरौरा बांध बुलंदशहर को नहर में पानी छोड़ने के लिए पत्र लिखेगा। एई सार्थक सिंह ने बताया कि नरौरा से कानपुर तक नहर में पानी आने में कम से कम पांच दिन लग जाते हैं। इसके बाद सभी माइनर में पानी खोल दिया जाएगा। अभी तक नहरों की सफाई का कार्य चल रहा था। ताकि, टेल तक किसानों को भरपूर पानी मिल सके। नहरों की सफाई का काम पूरा हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...