खगडि़या, दिसम्बर 6 -- खगड़िया। खगड़िया का गोपाष्टमी मेला ऐतिहासिक है। यहंा के मेला का अपना एक अलग सांस्कृतिक महत्व रहा है। यह बातें डीडीसी अभिषेक पलासिया ने शहर के गोशाला परिसर में शुक्रवार को 137वें गोपाष्टमी मेला के उद्घाटन के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि खगड़िया का गोशाला मेला आसपास के कई जिलों से लोगों की भीड़ उमड़ती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि मेला का आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण व्यवस्था के बीच हो। इसमें सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सह श्री गोशाला मेला कमेटी के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि गौशाला मेला में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विभिन्न जगहों पर पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो। उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे व सीसी...