प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- पट्टी। नगर में 16 नवंबर से शुरू हो रहे दशहरा मेला में गुरुवार 6 नवंबर से रामलीला का शुभारंभ होगा। इस संबंध में श्री हनुमान रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह बुदुल सिंह ने बताया कि अयोध्या के कलाकारों की ओर से 10 दिवसीय रामलीला का मंचन नगर में किया जाएगा। जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री मोती सिंह गुरुवार को एसडीएम पूर्णेन्द्र मिश्रा, सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी सहित अन्य की उपस्थिति में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...