नैनीताल, जून 9 -- बेतालघाट। कोशिया घाटी की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने वाला बहुचर्चित बेतालघाट महोत्सव इस वर्ष 13 जून से प्रारंभ होकर 22 जून तक चलेगा। इसका शुभारंभ महाकुंभ नकुवा बुबु की आराधना व कलश यात्रा से होगा, जो क्षेत्र की आस्था और समरसता का प्रतीक है। महोत्सव में कोशिया घाटी के लोक कलाकारों के साथ लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। विशेष सांस्कृतिक संध्याएं 20, 21 व 22 जून को होंगी, जिनमें नामचीन कलाकार लोकनृत्य, गीत-संगीत और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की गूंज से मंच सजाएंगे। प्रतिदिन लोक नृत्य, साहित्यिक प्रस्तुतियां, वाद्ययंत्र वादन तथा विविध प्रतियोगिताएं भी दर्शकों को आकर्षित करेंगी। आयोजक राहुल अरोड़ा समेत शंकर जोशी, रमेश तिवारी, तारा भंडारी, प्रदीप बोहरा, आरपी पांडे, सुलभ बोहरा, चंपा जलाल, प्रताप बोहरा, गुड्डू वर्मा, प्रकाश पडियार...