मेरठ, मई 11 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता दस दिन से लापता चल रहे व्यक्ति का शव शनिवार रात नाले से मिल गया। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी भिजवा दिया है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की माधवपुरम चौकी के निकट देशी शराब की दुकान है। शनिवार रात यहां नाले में किसी का शव पड़ा होने की सूचना से सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी आ गई। पुलिस ने शव बाहर निकाला और शिनाख्त का प्रयास शुरु कर दिया। बताया जाता है कि 10 दिन पहले ही एक व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्काल उसके परिजनों को पहचान के लिए बुला लिया। दानिश व चांद नाम के दो सगे भाई वहां आ गए। जैसे ही उन्होंने शव को देखा वह फूट फूटकर रोने लगे। उन्होंने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान अपने पिता 55 वर्षीय कमालुद्दीन पुत्र बशीरु...