कानपुर, सितम्बर 28 -- लोको अस्पताल में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के तहत टीबी जागरूकता पर हुआ सेमिनार मुख्य वक्ता डॉ. वैशाली ने कहा, टीबी इलाज से ठीक हो जाती बशर्ते भ्रांतियों में न फंसे कानपुर, प्रमुख संवाददाता।"स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार अभियान" के तहत उप मंडलीय लोको अस्पताल में तपेदिक (टीबी) जागरूकता विषय पर विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. वैशाली शुक्ला ने टीबी के फैलाव, लक्षण, इलाज एवं रोकथाम की जानकारी दी। कहा कि 10 दिन से लगातार बुखार नियमित आ रहा है तो यह टीबी का लक्षण हो सकता है। तत्काल अस्पताल जाकर जांच कराएं। उन्होंने कहा कि टीबी एक ऐसी बीमारी है जो सही इलाज से पूरी तरह से ठीक हो सकती है, बशर्ते समाज में फैली भ्रांतियों में न फंसे। टीबी संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छता के साथ ही संतुलित आहार ग्रहण करने और नियमित स्व...