प्रयागराज, अगस्त 13 -- महज 10 दिन बाद सलोरी क्षेत्र के दधिकांदो मेले का आयोजन होने वाला है और अब तक क्षेत्र में अव्यस्थाएं हैं। बुधवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया तो मेला कमेटी के सदस्यों ने उन्हें अव्यवस्था दिखाईं। निरीक्षण के समय दधिकांदों मेला समिति सलोरी के सदस्यों ने मार्ग पर जर्जर बिजली के तारों को व्यवस्थित करने, सड़क व नालियों की मरम्मत, प्रकाश व शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था कराने की मांग रखी। जिसपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को उक्त सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराने के लिए कहा। नगर निगम के अधिकारियों को गलियों की साफ-सफाई, शौचालय, पीने के पानी, प्रकाश, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, चूना छिड़काव, नालियों को ढकने सहित अन्य कार्यों को समय से कराने के लिए कहा है। उन्होंने विद...