बदायूं, सितम्बर 11 -- वजीरगंज। एमएफ हाइवे पर गांव रेहड़िया की पुलिस चौकी के पास गिरा पाकड़ का पेड़ 10 दिन बाद भी नहीं हटाया गया है। जिससे राहगीरों को इधर से निकलने में भारी परेशानी हो रही है। एक सितंबर को हुई मूसलाधार बारिश में रेहड़िया पुलिस चौकी के पास लगा पाकड़ का पुराना एक पेड़ सड़क के बीचोबीच गिर गया था। जिससे हाइवे पर जाम लग गया था। पुलिस ने जेसीबी से आधा पेड़ तो हटवा दिया था, बाकी हिस्सा अभी भी सड़क पर पड़ा है। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। ग्रामीण ओमकार, रामौतार, प्रेमचंद्र आदि ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों को पेड़ गिरने की सूचना दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...