आदित्यपुर, फरवरी 19 -- चांडिल, संवाददाता। विभाग की उदासीनता के कारण इस वर्ष भी गर्मी में काफी लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा से वंचित रहना पड़ सकता है। चांडिल पुनर्गठन योजना के तहत पीएचईडी द्वारा 14 करोड़ की लागत से बनी यह योजना अबतक सही रूप से धरातल पर नहीं उतर सका है। योजना से रूचाप, एवं रसुनिया पंचायत के फिलहाल करीब साढ़े तीन हजार घरों में शुद्ध पेयजलापूर्ति शुरू करने की है। लेकिन, विभागीय लापरवाही एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिथिल रवैया के कारण इस गर्मी में लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ सकता है। वर्ष 2019 में इस योजना की आधारशीला रखी गयी थी, जो वर्ष 2020 में पूरी हो जानी चाहिए थी। कोरोना के कारण इस योजना के लक्ष्य को बढ़ाकर वर्ष 2021 कर दिया गया। लेकिन, वर्ष 2025 शुरू हो गए परंतु, भालुकोचा,रावतारा,आर्दश कॉलोनी के अलावे कई ईल...