बागपत, जून 13 -- गर्मी के कहर से कारोबार चौपट हो गया है। आसमान से बरस रही आग के चलते कुछ दिनों से जिलेभर के बाजार व चौराहों पर दिनभर सन्नाटा पसर रहा है। दिन में कारोबार में 40 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी हैं। शोरूम व दुकानें खाली पड़ रहती है। ग्राहक केवल सुबह व शाम को खरीददारी के लिए निकल रहे हैं। कपड़ों का समर सीजन चल रहा है, लेकिन दोपहर को बाजार में सन्नाटा है। दुकानदार खाली बैठे रहते हैं या दुकान में सोए रहते हैं। सड़कें इस तरह से सुनसान हो जाती हैं जैसे चुनाव के दौरान प्रतिष्ठान बंद हो जाते हैं और सड़कों पर नाममात्र के लोग दिखते हैं। हीटवेव लॉकडाउन लगाए जाने की मांग बड़ौत। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए शहर में हीटवेव लॉकडाउन तक लगाए जाने की मांग मुख्यमंत्री से कर डाली हैं। मंडल के नगर अध्यक्ष अमित जैन ने मु...