प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता डीके अहिरवार और अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार के साथ नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। कर्मचारियों ने कौशांबी व प्रयागराज के प्रत्येक खंड में अस्थायी कर्मियों को स्थायी करने, नियमित कर्मचारियों की यूनिक आईडी, रिटायर्ड हो चुके कर्मियों की पेंशन सहित कार्य स्थिति का समाधान करने की मांग आला अधिकारियों से की। इस पर मुख्य अभियंता ने समस्याओं का दस दिनों के भीतर समाधान करने के लिए सभी अधिशासी अभियंताओं से पूरी सूची बनाकर उसका समाधान करने का निर्देश दिया। इस मौके पर संघ के मंडल अध्यक्ष रवि शंकर मिश्र, धर्मराज, करुणेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...