रामपुर, नवम्बर 11 -- तंबाकू मुक्ति युवा अभियान के अंतर्गत थाना एएचटीयू की टीम के साथ तंबाकू विक्रेताओं लालपुर, खोद एवं मुरसेना पर चेक किया गया। ऐसे विक्रेता जो कोटपा अधिनियम का उल्लंघन करते पाए गए, किसी प्रकार का प्रचार प्रसार करते हुए या ऐसी दुकान जो विद्यालयों के 100 गज के दायरे में थी, को चेक किया गया। 10 तंबाकू विक्रेताओं को कोटपा अधिनियम की धारा6 ए तथा 6ब भी के अंतर्गत उल्लंघन करते पाया गया, जिनका तत्काल जुर्माना किया गया और भविष्य में कभी भी तंबाकू उत्पाद का प्रचार प्रसार न करने एवं खुली सिगरेट न बेचने तथा कोटपा अधिनियम का अनुपालन करने हेतु चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...