आगरा, जून 5 -- महालक्ष्मी ज्योति शिक्षा एवं कल्याण समिति द्वारा महिलाओं के लिए सिलाई, ब्यूटीपार्लर, ढोलक, मेंहदी और कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण शिविर 10 जून से शुरू किया जा रहा है। यह शिविर मोतीकटरा स्थित नीलकंठ बाल विद्या मंदिर परिसर में आयोजित होगा। इच्छुक महिलाएं विद्यालय में आकर संपर्क कर सकती हैं। इसके साथ ही कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं की भी शुरुआत की जा रही है। पंजीकरण के इच्छुक छात्र-छात्राएं विद्यालय में संपर्क कर नाम दर्ज करा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...