बदायूं, मई 29 -- डीएम अवनीश राय ने बताया कि निःशुल्क राशन वितरण पात्र गृहस्थी तथा आंत्योदय कार्डधारकों को 30 मई से 10 जून के मध्य कराया जाएगा। उन्होंने खाद्यान उठान, वितरण व सत्यापन के संबध में अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए। बताया कि आच्छादित अन्त्योदय लाभार्थियों को प्रति कार्डधारक 14 किलो गेहूं, 21 किलो फोर्टिफाईड चावल (कुल 35 किलो) खाद्यान्न तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों के मध्य 02 किलो गेहूं तथा 03 किलो फोर्टिफाईड चावल प्रति यूनिट निःशुल्क वितरित कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...