कटिहार, जुलाई 9 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के उन बच्चों के लिए अच्छी खबर है जो किसी कारणवश स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके थे। शिक्षा विभाग ने ऐसे बच्चों को दोबारा मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 10 जुलाई से विशेष कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। जिले में 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के ड्रॉपआउट बच्चों को लक्षित कर यह विशेष शिक्षा सत्र शुरू किया जा रहा है, जो बच्चों के भविष्य को एक नई दिशा देगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर इस अभियान की शुरुआत हो रही है। जिले में सर्वेक्षण के बाद 6 से 17 वर्ष तक के ऐसे 2104 बच्चों की पहचान की गई है, जो किसी न किसी कारण से शिक्षा से वंचित हो गए थे। इन बच्चों को अब गैर-आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकित किया जाएगा। छह से 8 साल के बच्चों के लिए 6 माह का है शिक्षण छह से आठ साल के बच्चो...