गाजीपुर, जून 21 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि जुलाई में आंवटित खाद्यान्न में आवंटित गेहूं तथा फोर्टीफाइड चावल का अन्त्योदय राशन कार्डधारकों एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारको को प्रति यूनिट के आधार पर वितरण शुरू हो गया है। यह 10 जुलाई तक किया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास अप्रैल, मई एवं जून के सापेक्ष 03 किग्रा चीनी प्रति कार्ड 18 रुपये किलो की दर से 54 रुपये में वितरित किया जाएगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी के सम्बन्ध में पोर्टेबिलिटी की सुविधा की जरूरत नहीं है। लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। ई-पास मशीन से निकलने वाली वितरण पर्चियों पर गेहूं एवं फोर्टीफाइड चावल का मूल्य शून्य प्रदर्शित होगा। अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को एक जनवरी वर्ष 2025 से पांच...