रायबरेली, जुलाई 1 -- रायबरेली। जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास (बालिका), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। दो से दस जुलाई तक आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 11 बजे से सायं चार बजे तक कार्यालय से ले सकते हैं। आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...