बरेली, जून 1 -- जिले में बिजली चोरी व लाइन लॉस रोकने के लिए मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश के निर्देश पर रोजाना मॉर्निंग रेड डाली जा रही है। शनिवार को नगरीय क्षेत्र में अलग-अलग दो टीमों ने मॉर्निंग रेड डाली। शहर के हाई लाइन लॉस वाले एरिया को चिन्हित कर छापेमारी की गई। टीम एक द्वारा सिविल लाइंस तृतीय उपकेंद्र के नवादा शेखान में सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। इसी तरह टीम द्वितीय ने सीबीगंज उपकेंद्र के बसंत विहार में मॉर्निंग रेड डाली। यहां तीन घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। मुख्य अभियंता ने बताया कि शनिवार को नगरीय क्षेत्र में 10 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। सभी पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...