गिरडीह, जनवरी 22 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के खरखरी गांव में मंगलवार रात चोरों ने 10 घरों का ताला तोड़ कर जेवरात समेत नगदी की चोरी कर ली। चोरों ने ऐसे घरों को निशाना बनाया जिसमें बाहर से ताला बंद था। चोर घर में रखे आलमीरा एवं बक्सा का ताला तोड़ कर नगदी, जेवरात एवं बर्तन ले उड़े। बताया जा रहा है नगदी एवं जेवरात का अनुमानित कीमत लगभग 7 से 8 लाख रुपए होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के राजकुमार दास के घर में श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर जागरण था। जागरण में रातभर डीजे बज रहा था। चोरों ने इसका फायदा उठाकर घर का ताला तोड़ा। जिससे बगल घरवालों को ताला तोड़ने की आवाज सुनाई नहीं दी और आराम से चोरों ने चोरी कर ली और मौके से फरार हो गये। ग्रामीणों को चोरी का पता तब चला जब चोर अंतिम घर में चोरी कर रहा था। अझोला देवी ने बताया कि मेरे घर की छत का दरवाजा ...