सीतापुर, जुलाई 14 -- तंबौर। विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों की मनमानी से उपभोक्ता काफी परेशान है। खराब मौसम से हुई फाल्ट का हवाला देकर 10 घंटे बाद बिजली आपूर्ति हुई जो कि महज 15 मिनट बाद फिर से ठप हो गई। इसी बीच बिजली कर्मी ने बिजली संबंधित जानकारी साझा करने वाले ग्रुप पर डेढ़ घंटे की रोस्टिंग का मैसेज डाल दिया। जिससे उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ गई। लोग कहने लगे आपूर्ति हो या न हो पर रोस्टिंग समय से होती है। इलाके में बिजली की अघोषित कटौती और हर घंटे ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। तंबौर उपकेंद्र से पोषित होने वाले कस्बा फीडर, कमहरिया, बेहटा, तंबौर देहात तथा औद्योगिक फीडरों में महीना भर से उपभोक्ता बिजली की अघोषित कटौती से जूझ रहे हैं। शनिवार की रात में गई बिजली रविवार शाम चार बजे के करीब बहाल हो सकी । बताय...