बरेली, मई 16 -- शीशगढ़, संवाददाता। गुरुवार की सुबह के 33 केवी लाइन में फाल्ट से जाफरपुर विद्युत उपकेंद्र से पोषित कस्बा शीशगढ़ सहित 160 गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से लोग पूरे दिन परेशान रहे और हाथों में पंखा झुलाते रहे। रिछा बिजली घर से जाफरपुर उपकेंद्र आने वाली 33 केवी लाइन में लाइन में फाल्ट से गुरुवार को सुबह 9:00 बजे विद्युत उपकेंद्र ठप हो गया। कस्बा शीशगढ़ एवं 160 गांवों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। शाम 7:00 बजे तक बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। बिजली बाधित होने से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया। वाटर फ्रीजर भी ठप हो गए। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उत्पन्न हुई। जेई संतोष कुमार शर्मा ने बताया 33 केवी लाइन में फाल्ट हो गया है। कर्मचारी फाल्ट दूर करने को काम कर रहे हैं। लाइन ठीक होते ही बिजली आप...