महाराजगंज, दिसम्बर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पशुपालन विभाग के नन्द बाबा दुग्ध मिशन के मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत किसान देशी गाय खरीदकर दुग्ध व्यवसाय कर सकते हैं। इसके लिए पशुपालक को 11.80 लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा। प्रत्येक वित्तीय वर्ष से इसके लिए नए आवेदन लिए जाते हैं। योजना के तहत दस स्वदेशी उन्नत नश्ल की गायों की एक ईकाई स्थापित किया जाएगा। इसकी स्थापना के लिए अधिकतम 11.80 लाख रूपये अनुदान दो चरणों में दिया जाएगा। इसमें लाभार्थी अंश 15 प्रतिशत, बैंक ऋण 35 प्रतिशत व इकाई लागत अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। दस गायों की परियोजना की कुल अनुमानित लागत 23.60 लाख रुपये है। इन गायों की करनी होगी खरीद इस योजना के तहत केवल देशी गाय की खरीद की जानी है। इसमें साहिवाल, गिर, थारपारकर प्रजाति की गायों की खरीद किया जाना है। इ...