गढ़वा, मार्च 17 -- गढ़वा। पुलिस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में गढ़वा थाना क्षेत्र के जाटा गांव में छापेमारी कर 10 क्विंटल जावा महुआ व 30 लीटर महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया। उक्त संबंध में बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जाटा गांव में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस ने एक टीम बनाकर छापामारी किया। छापामारी के दौरान ड्राम में जमाया हुआ जावा महुआ व महुआ का बनाया हुआ शराब को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उस दौरान वहां पर शराब बनाने वाले गिरोह के लोग फरार हो गए थे। छापामारी टीम में प्रशिक्षु एसडीपीओ चिरंजीवी मंडल, पुलिस निरीक्षक बृज कुमार, एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह सहित पुलिस के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...