सोनभद्र, नवम्बर 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ने शनिवार को अनपरा और शक्तिनगर क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित 10 क्लिनिक और पैथालाजी सेंटरों को सील कर दिया है। वहीं एक डेंटल क्लिनिक को नोटिस जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग के प्राइवेट अस्पतालों के नोडल अधिकारी डा. कीर्ति आजाद बिंद ने शनिवार को अनपरा में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि यहां आदर्श क्लिनिक अवैध रूप से संचालित मिला। इसी तरह बंगाली क्लिनिक, केशरी क्लिनिक और प्रेम पैथालाजी सेंटर भी बगैर पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था। इन सभी को तत्काल सील कर दिया गया है। शक्तिनगर में शुभम पैथालाजी, हर्ष पैथालाजी, लाइफ लाइन व कमला पैथालाजी भी अवैध रूप से संचालित मिला। उन्हें भी सील किया गया। इसके अलावा दो डेंटल क्लिनिक को सील किया गया है और एक डेंटल क्लिनिक के संचालक को...