मुरादाबाद, फरवरी 20 -- राष्ट्रीय पर्व होली समिति ने रंग की एकादशी की शोभायात्रा 10 मार्च को निकालने का निर्णय लिया है। शोभायात्रा में आठ झांकियां, छह ढोल, दो बैंड और चार घोड़ों पर सवार स्वरूप शामिल रहेंगे। अध्यक्ष राकेश कुमार टंडन ने बताया शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे खत्री धर्मशाला से आरंभ होकर मंडी चौक, अमरोहा गेट, चौमुखा पुल, गंज गुरहट्टी, ताड़ीखाना चौराहा होते हुए बुध बाजार पुलिस चौकी पहुंच कर संपन्न होगी। बैठक में विजय कुमार टंडन, मुकेश टंडन, संजीव टंडन, कृष्ण मुरारी त्रिपाठी,गोपाल टंडन,राजेंद्र कुमार टंडन, हर्षित अरोड़ा, शिवम टंडन, दिनेश कपूर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...