बक्सर, मार्च 8 -- बक्सर, हिप्र। राज्य के श्रम संसाधन विभाग व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में 10 मार्च को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक दिवसीय पीएम अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन होगा। इस मेले में गुजरात की मारूती सुजुकी, डुमरांव की वरूण बेवरेज पेप्सी, बक्सर की एलएनटी कंस्ट्रक्शन, नोएडा की लावा इंटरनेशनल कंपनी, पटना की मेधा लर्निंग फाउंडेशन भाग लेंगी। पीएम अप्रेंटिसशिप मेले में 18 से 30 वर्ष के आवेदक शामिल हो सकते है। इसमें नियोक्ता द्वारा आईटीआई पास (ट्रेड-इलेक्ट्रिशीयन, फीटर, टर्नर, मैशिनिष्ट, फाउडरीमैन, एमएमभी, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, वेल्डर, प्लम्बर, आईसीटीएसएम, मेकेनिक इलेक्ट्रॉनिक व सभी ट्रेड) और इंटर पास युवक व युवतियों को पीएम अप्रेंटिसशिप करने का सुनहरा अवसर दिया गया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण स...