हरिद्वार, नवम्बर 21 -- कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान एक युवक को 10 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल अपनी टीम कांस्टेबल अमित राणा, विरेंद्र जोशी को देखते ही वह घबरा गया और तेजी से धनौरी की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। युवक ने अपना नाम सुमंगलम कुमार (22) निवासी चंडीघाट, श्यामपुर बताया। इंस्पेक्टर शांति गंगवार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...