बदायूं, अक्टूबर 9 -- सहसवान, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने दिल्ली-बदायूं हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास से युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब दस किलो डोडा छिलका बरामद हुआ। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान लवकुश निवासी इस्माईलपुर के रूप में हुई है। टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति डोडा छिलका लेकर हाईवे की ओर जा रहा है। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान बोरियों में भरा मादक पदार्थ मिला, जिसे कब्जे में लेकर आरोपी को थाने लाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह इस सामान को बेचना चाहता था। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए युवक को न्यायालय में पेश किया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मादक पदार्थों की रोकथाम को जिलेभर में चेकिंग अभियान चला...