गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- ट्रांस हिंडन। महापौर सुनीता दयाल ने मोहन नगर, वसुंधरा और कविनगर जोन में मंगलवार को 10 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें नाला निर्माण, सड़क निर्माण, सामुदायिक केंद्र का सुधार और सौंदर्यकरण के कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों और पार्षदों में खुशी का माहौल है। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की निगरानी कड़ी हो और सामग्री का सही उपयोग सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने कूड़ा खूले में न डालने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और विकसित बनाने में सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। शिलान्यास समारोह में कई पार्षद और स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...