गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। भीषण गर्मी में जहां लोगों को राहत मिलनी थी, वहीं अब प्यास और परेशानी बढ़ती जा रही है। नगर निगम ने करीब 10 करोड़ रुपये खर्च कर शहर के नए और पुराने वार्डों में जलापूर्ति सुधारने के लिए बड़े ट्यूबवेल तो लगवा दिए, लेकिन निगम की ढीली पैरवी और बिजली विभाग की लेटलतीफी ने पूरा सिस्टम ही ठप कर रखा है। नतीजा एक लाख से ज्यादा आबादी आज भी पानी की एक-एक बूंद को तरस रही है। नगर निगम की सीमा में हाल ही में जुड़े 32 गांवों को मिलाकर अब कुल वार्डों की संख्या 80 हो चुकी है। जनसंख्या भी एक लाख से अधिक बढ़ चुकी है। इस बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने कई नए वार्डों और कुछ पुराने इलाकों में बड़े ट्यूबवेल स्थापित कराए। यदि ये ट्यूबवेल शुरू हो जाते, तो गर्मियों में जलसंकट काफी हद तक कम हो सकता था। लेकिन सम...