अररिया, अक्टूबर 21 -- सिकटी, एक संवाददाता। विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सिकटी पुलिस ने सोमवार को सशस्त्र बल के साथ गस्ती के दौरान संदिग्ध अपराधी को अपराध करने से रोकने के लिए सोमवार को गिरफ्तार कर लिया जिसे बीएसएसएस की धारा 128 के तहत अनुमंडल दंडाधिकारी अररिया के न्यायालय मे उपस्थापन हेतु मंगलवार को भेजा गया है। सिकटी थाना दैनिक संख्या 596/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमे विजय कुमार उम्र 24 वर्ष पिता- राय विश सिंह साकिन- खोरागाछ सोमवारी चौक वार्ड नंबर 09, तथा राजा कुमार उम्र 19 वर्ष पिता-प्रकाश सदा साकिन- लक्ष्मी चौक धूमगढ वार्ड नंबर 07, थाना- बरदाहा, निरज कुमार साह उम्र 18 वर्ष पिता- शिव नाथ साह साकिन- धूमगढ वार्ड नंबर 07, थाना- बरदाहा, सलेश कुमार साह उम्र- 35 वर्ष पिता- श्याम सुंदर विश्वास साकिन- भपटिया वार्ड नंबर 11, थाना- सिकटी, ...