देवरिया, फरवरी 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में पुलिस का अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसता ही जा रहा है। बुधवार को एसपी ने गंभीर अपराधिक मामलों में फरार चल रहे 10 अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया। जिससे फरार आरोपियों में खलबली मच गयी, पुलिस अब उनकी तलाशी में तेजी से जुट गयी है। रामपुर कारखाना थाने में गिरोहबन्द की कार्रवाई में वांछित बुलन्दशहर जिले के थाना कोतवाली देहात के धमरावली निवासी कमल उर्फ कमालुद्दीन पुत्र बक्शी, बरहज थाने में हत्या के मामले में वांछित बनकटा थाना क्षेत्र के कोठिलवां निवासी अंगद कुशवाहा पुत्र रामविलास, मईल थाने में गिरोहबन्द की कार्रवाई में वांछित जौनपुर जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के लेदरही निवासी पप्पू उर्फ नन्हे नट पुत्र नजरूद्दीन, आजमगढ़ जिले के बिलरियांगज थाना क्षेत्र के नसीरपुर निवासी ताहिर पु...