लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- रजागंज प्रखंड के कोरैया मुफरत गांव स्थित पहलवान वीर बाबा स्थान पर 10 अक्तूबर से 16 अक्टूबर तक सप्ताहव्यापी श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन में अयोध्या धाम से पधारे पूज्य महाजन प्रेम मूर्ति रामानुजाचार्य महाराज श्रीराम कथा का वाचन करेंगे। कथा के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन और उनके उपदेशों का वर्णन किया जाएगा। आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और क्षेत्र के श्रद्धालुओं में कार्यक्रम को लेकर विशेष आस्था और उत्साह देखा जा रहा है। कथा के मुख्य आयोजक प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि कथा के समापन दिवस 17 अक्टूबर को कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...