पलामू, फरवरी 15 -- विश्रामपुर। रेहला ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को 10वीं विद्यार्थियों को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि सह मेदिनीनगर शहर के एसएसई कोचिंग इंस्टीट्यूट के निदेशिका निकिता ने विद्यालय के प्रबंधक अवध बिहारी पांडेय, निदेशिका सुनीता देवी व प्राचार्य सबाहत आरा के साथ कार्यक्रम का उदघाटन किया। उन्होंने प्रीबोर्ड परीक्षा में उतीर्ण पांच विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। मुख्य अतिथि ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में कैसे बेहतर करना है? इस संबंध में भी कई रोचक जानकारियां दी। पांच विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल के शिक्षक महिमा शुक्ला, निधि चौबे, पूनम कुमारी, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार, नाजिया प्रवीण, सोफिया हयात आदि मौके पर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...