जामताड़ा, अगस्त 26 -- जामताड़ा। जामताड़ा जिला कैरम एसोसिएशन एवं विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नगर स्थित माय छोटा प्ले स्कूल, आजादपाड़ा दुमका रोड में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्गीय डॉ अभिषेक कुमार भैया मेमोरियल 10वीं जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता-2025 का समापन देर रात पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में विजेता, उपविजेता व तृतीय-चतुर्थ स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि चमेली देवी, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कैरम निर्णायक सुरजीत झा, जिला स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार सिंह, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मनीष कुमार सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं, वहीं निर्णायक सुरजीत झा ने कहा कि...