गाज़ियाबाद, मई 19 -- गाजियाबाद। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता और प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एचआरआईटी विश्वविद्यालय में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिष्ठित विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। डॉ. निर्दोष अग्रवाल ने स्कॉलरशिप योजना के बारे में भी बताया। कुलपति डॉ. डीके शर्मा, पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप और आरडी शर्मा ने शिक्षा के आधुनिक दृष्टिकोण को अपनाने पर जोर दिया। मंच संचालन सारिका भाटी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...