बांका, जून 29 -- बाराहाट निज प्रतिनिधि शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों के सूचना पर हरिपुर गांव से कारोबारी भददो मंडल को स्थानीय बाराहाट पुलिस ने 10लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया। थाना में कारोबारी भददो मंडल के विरुद्ध मध्य निषेध की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कारोबारी को पुलिस अभिरक्षा में बांका भेज दिया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने पूछने पर बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी भददो मंडल ग्राम हरिपुर के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीणों के सूचना पर कार्यवाही हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...