फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- फतेहपुर। रेलवे स्टेशन पर बढ़ते बंदरो के आतंक के चलते यात्रियों संग राहगीरों को होने वाली परेशानियों के चलते नगर पालिका द्वारा बंदर पकड़ने की एक्पर्ट टीम को बुलाया गया। जिसने दूसरे दिन रेलवे स्टेशन परिसर में तीन स्थानों पर जाल बिछाकर 128 बंदरों को फंसाया। जिन्हे जिले की सीमा के बाहर छोड़ा गया। मथुरा से आने वाली टीम के लीडर किस्मुद्दीन के नेतृत्व में समीर, इकबाल, मो.सामी की टीम द्वारा बंदरों को पकड़े जाने के लिए दूसरे दिन भी अभियान चलाया गया। पहले दिन टीम द्वारा पुलिस लाइन सहित रेलवे कालोनी से जहां 60 बंदरो को पकड़ा गया वहीं दूसरे दिन 128 बंदरों को दाना डालकर जाल में फंसाया गया। टीम लीडर ने बताया कि सुबह आठ बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक चले अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन के सामने स्थित मनोरंजन क्लब में जाल लगाया गया। जिसमें दान...