मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के इंदरपुर भलया निवासी विश्वजीत यादव के खाते से गूगल-पे के जरिए अज्ञात व्यक्ति ने 10,902 रुपये निकाल लिया था। पीडि़त ने इस मामले में थाने में साइबर क्त्राइम की शिकायत दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर साइबर फ्रॉड रोकथाम अभियान के तहत थाना सरायलखंसी के प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय की देखरेख में साइबर टीम ने पीड़ित के खाते में पूरी रकम वापस करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...